झांसी। झांसी – कानपुर हाईवे पर ढाबे से खाना खाकर वापस अपने घर जा रहा युवक ट्रक की टक्कर से गंभीर घायल हो गया। घायलावस्था में उसे झांसी मेडिकल कालेज लाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
झांसी – कानपुर हाईवे पर झांसी के पूंछ थानान्तर्गत ग्राम सेसा के पास निवासी करीब 30 वर्षीय रामनारायण पुत्र गयादीन विगत दिवस खाना खाने के लिए साईं नाथ ढाबा पर गया था। ढाबा से लौट कर वह घर आ रहा था तभी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्हें घायलावस्था में झांसी मेडिकल कालेज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि मृतक के दो बच्चे है। करीब एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी मायके गई थी। पत्नी के मायके में होने के कारण वह विगत दिवस खाना खाने के लिए ढाबे गया था। तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।