झांसी। यह आश्चर्यजनक सत्य है कि जिले में कई श्मशान घाट ऐसे हैं जहां खुले में अंतिम संस्कार करना मजबूरी है। इसका एक उदाहरण झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में देखने को मिला यहां बारिश होने के कारण ग्रामीणों को तिरपाल से ढक कर शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने पर शासन की किरकिरी हो रही है।
दरअसल, जनपद झांसी में मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खदरका में एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजन, रिश्तेदार, शुभचिंतक शव का अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान घाट ले गए। इसी दौरान बारिश होने लगी। यह देख परिवार के सदस्यों ने शव को बचाने के लिए तिरपाल का सहारा लिया। इसके बाद उसी तिरपाल से ढककर अंतिम संस्कार की रस्में अदा की।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शमशान घाट की बेहतर व्यवस्था न होने के कारण यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने इस दौरान ग्राम प्रधान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गम्भीर आरोप भी लगाए।