पूर्व मंत्री ने मेडिकल कोलेज में कराया एडमिट 

झांसी। वर्ष 2018 में सेना में निकली भर्ती में चयन न होने पर नागपुर से दिल्ली पैदल चलकर जा रहे कई अभ्यर्थियों की हालत ललितपुर में बिगड़ी थी वही दो युवतियों की हालत आज झांसी में बिगड़ गई। जिसकी सूचना मिलने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उन्हे मेडिकल कोलेज में भर्ती कराया उच्च उपचार दिलाने के लिए प्रशासन से वार्ता की।

दरअसल, वर्ष 2018 में अर्द्ध सैनिक बल में निकली भर्ती में नियुक्ति पत्र न मिलने पर कई अभ्यर्थी एक जून से नागपुर से दिल्ली पैदल मार्च कर रहे हैं। इस दौरान पैदल मार्च कर ललितपुर पहुंचे कई अभ्यर्थियों की तबियत बिगड़ गई थी। जिन्हे ललितपुर में उपचार दिलाया गया। वही अभ्यर्थियों का पैदल मार्च जारी रहा। आज झांसी में पैदल मार्च में शामिल दो युवती अभ्यर्थी की तबीयत काफी बिगड़ गई। इस सूचना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने पुत्र गौरव जैन और उनके साथियों को मेडिकल कोलेज भेज कर युवतियों को भर्ती कराया साथ ही पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने प्रशासन से वार्ता कर युवतियों को उच्च उपचार दिलाए जाने की मांग की।