महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा बोलीं – जिला पंचायत चुनाव में प्रत्येक सीट पर दल का प्रत्याशी, अनुप्रिया को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी
झांसी l अपना दल एस की महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा दीपमाला कुशवाहा ने भविष्य में भाजपा गठबंधन से टकराव के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने दावा किया कि जिला पंचायत के चुनाव में अपना दल प्रत्येक सीट पर अपना प्रत्याशी उतारेगी और 2027 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुप्रिया पटेल को बनाने का प्रयास होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।
महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा नियुक्त होने के बाद झांसी आईं दीपमाला ने यहां सर्किट हाउस में मीडिया से रू-ब-रू होकर पार्टी की उत्तर प्रदेश की पंचायत से लेकर प्रदेश की सत्ता पर अपने दमखम पर कब्जा करने की बात कह कर भाजपा गठबंधन से तकरार के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने कहा हमारी कोशिश होगी कि आने वाले पंचायत चुनाव में पूरे प्रदेश में हर सीट पर हमारा दावेदार हो और बड़ी संख्या में हमारे दावेदार जीतकर आए उसकी तैयारी में हम अभी से जुट रहे हैं। वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में बहुत अच्छा प्रदर्शन करें उसकी भी तैयारी शुरू कर रहे हैं। पूरे देश में पार्टी का विस्तार लगभग हो गया है सभी जिलों में पदाधिकारी नियुक्त हो गए हैं। हमारी यही कोशिश है कि हर बूथ पर कार्यकर्ताओं को मजबूती से खड़ा कर लें ताकि आगामी विधानसभा चुनाव हमारे लिए मील का पत्थर साबित हो, पूरी पार्टी यही चाहती है कि अनुप्रिया पटेल जी उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनें।
सपा छोड़ने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि मान सम्मान का लगातार हनन किया गया तब समाजवादी पार्टी को छोड़ा। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुप्रिया पटेल ने उन्हें बड़ा सम्मान दिया है। इसके लिए वह पूरी ताकत से पार्टी को मजबूत कर जिला पंचायत व विधान सभा चुनाव में पार्टी का परचम फहराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगीं। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय नेतृत्व अनुप्रिया पटेल व कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष पटेल का धन्यवाद देतीं हैं जिन्होंने उन पर इतना भरोसा जताया, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मंच की मुझे जिम्मेदारी दी। मैं विश्वास दिलाना चाहती हूं कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरी उतरूंगी। वह सामाजिक न्याय, शोषित, वंचित, महिलाओं के मुद्दों पर संघर्ष करेंगी।
दीपमाला के झांसी आगमन पर रेलवे स्टेशन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद बैंक चौराहा, इलाइट चौराहा और कचहरी चौराहा पहुंचकर महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। सर्किट हाउस में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को भी संबोधित किया।
इस दौरान मऊरानीपुर की विधायक रश्मि आर्या, पप्पू सेठ, जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह पटेल, विजय कछवारे महानगर अध्यक्ष, जागरूक सचान क्षेत्रीय अध्यक्ष, विद्या श्रीवास्तव महिला मंच अध्यक्ष ललितपुर, मनोहर पटेल जिला अध्यक्ष ललितपुर, सोहनलाल निरंजन जिला महासचिव ललितपुर, धर्मपाल निरंजन राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच, शिव कुमार दद्दू सोलंकी राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच, अमरीश कुमार, अरविंद पटेल राष्ट्रीय महासचिव व्यापार मंच, आनंद पटेल जिला पंचायत सदस्य, अवधेश कुमारी ,दानिश कुरेशी, पवन पटेल ,रितिका राव ,किरण वर्मा, शोभा कुशवाहा, बबीता वी राव, विनीता वी राव, , पवन पटेल ,अजहर कुरेशी जिला अध्यक्ष युवा मंच ,जावेद कुरैशी, अंशुल पटेल,अशोक कुमार,हर्ष विश्वकर्मा, सचिन झसीया, किरण जैन, राहुल कुशवाहा, जीतू कुशवाह, मुकेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।









