झांसी । 29 जून को करारी- चीरूला रेलवे स्टेशनों के मध्य स्थित रेलवे लेवल क्रोसिंग गेट न. 374 पर आरपीएफ उप निरीक्षक दतिया, स. उप नि./ दतिया तथा हमराह स्टाफ द्वारा राहगीरों को रोक कर जागरुक किया गया।
इस दौरान लेवल क्रोसिंग गेट को पार करते समय सावधानी बरतने, फाटक पर नियमों का पालन करने, चलती ट्रेनों में पत्थर न मारने, पालतू जानवरों को ट्रैक किनारे ना चराने, आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया, साथ ही चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति ऐसे क्रत्यों को करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध रेलवे एक्ट की संबंधित धारा के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी l