झांसी । 29 जून को गाड़ी संख्या 12715 के सामान्य कोच से भुसावल से मथुरा को यात्रा कर रही मोनिका भोसले को झांसी स्टेशन आते आते अचानक तीव्र प्रसव पीड़ा हुई । सूचना प्राप्त होते ही रेल प्रशासन एक्टिव मोड पर आ गया। रेल सुरक्षा बल और रेलवे डॉक्टर की टीम प्लेटफार्म क्रमांक 4/5 पर पहुंचा, ट्रेन के झांसी स्टेशन पर रुकने पर शिशु की डिलीवरी हुई और मां व बच्ची दोनों का स्वास्थ्य स्थिर था, हालांकि, महिला यात्री यात्रा पूरी करना चाहती थीं, परंतु डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य की दृष्टि से उन्हें रेलवे अस्पताल में आगे के उपचार और निगरानी के लिए भेजने की सिफारिश की।
काफी समझाने-बुझाने के पश्चात मोनिका तैयार हुईं और वर्तमान में रेलवे अस्पताल में जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं। घटना के प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों और मौजूद जनों ने रेलवे प्रशासन की इस मानवीय संवेदनशीलता, तत्परता और कुशल प्रबंधन की खुले दिल से सराहना की। इस सकारात्मक पहल ने रेलवे की छवि को एक बार फिर मानवीय मूल्यों से जोड़ दिया है।
भारतीय रेल – केवल एक परिवहन साधन नहीं, हर पल जनसेवा के लिए तत्पर। I