– परिजनों ने थाने में दिया प्रार्थना पत्र, रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार

झांसी। जनपद के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में भोजला थोक मंडी में आढ़त में चार दिन पूर्व नगर के प्रतिष्ठित गल्ला व्यापारी की फांसी पर लटकी लाश मिलने के मामले में उस समय मोड़ आ गया जब परिजनों ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि जमीन की रंजिश में आढ़ती की हत्या कर शव फांसी पर लटकाया गया है। मृतक के पुत्र ने ग्राम राधापुर ओरछा मप्र निवासी आधा दर्जन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।
गौरतलब है कि 19 मार्च 21 को शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पंचकुइयां निवासी गल्ला व्यापारी कैलाश गुप्ता का शव मंडी में स्थित उसकी दुकान में फंदे पर झूलता हुआ मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। मंगलवार को मृतक व्यापारी कैलाश गुप्ता के पुत्र हरि अवधेश गुप्ता ने सीपरी धाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पिता का राधापुर ओरछा मप्र निवासी गंगाराम कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा, बृजमोहन जोशी, ज्ञानवती, संजीव जोशी, जितेंद जोशी, रती आदिवासी व उसके लड़कों चन्दन, भानु व बादाम आदि से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। उसके पिता को झूठे मुकदमे में कुछ दिन पूर्व जेल भिजवाया था। जेल से वह जमानत पर छूट कर आया था। आरोपी मृतक की जमीन पर कब्जा करने की साजिश रच रहे थे। जिसको लेकर पिता परेशान रहते थे। घटना की रात उन्ही लोगों ने पिता को सुलह की बात करने के लिए मंडी बुलाया था। रात लगभग 10 बजे उसने पिता को फोन किया तो उन्होंने बताया था कि उक्त लोगों से बात कर रहे हैं जल्द घर वापस आएंगे। इसके बाद लगभग 11 बजे फिर बात की तो उन्होंने यही बताया था कि उन लोगों से बात चल रही है। इसके बाद देर रात तक नहीं लौटने पर फोन लगाया तो फोन बंद मिला। जब वह सुबह अपने नोकर के साथ मंडी पहुँचा तो उसके पिता का शव आढ़त में दुकान में फांसी पर लटकता मिला। आरोप लगाया गया कि उन्ही लोगों द्वारा पिता कैलाश गुप्ता की हत्या कर शव लटका दिया गया। पुत्र ने दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की। थाने में तहरीर देते समय बड़ी संख्या में व्यापारी व समाज के लोग मौजूद रहे। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।