संयुक्त मोर्चा द्वारा विंटर सेशन में दिल्ली में बुंदेलखंड के सांसदों का घेराव किया जाएगा – राजा बुंदेला
झांसी। 18 संगठनों के संयुक्त मोर्चा द्वारा गांव गांव -पांव पांव यात्रा के माध्यम से पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर जन जागरण के चलते अब विंटर सेशन में मोर्चा द्वारा दिल्ली में बुंदेलखंड के सांसदों का घेराव प्रदर्शन किया जाएगा। घेराव के माध्यम से उन्हें मजबूर किया जाएगा कि “या तो बुंदेलखंड राज्य की बात करो या बुंदेलखंड से नाता तोड़ो”।
झांसी में मीडिया से रू-ब-रू हुए संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष राजा बुंदेला ने पृथक बुंदेलखंड के मुद्दे पर भविष्य की रणनीति पर चर्चा करते हुए बताया कि बुंदेलखंड के भविष्य की लड़ाई सभी बुंदेलखंडियों को एक जुटता से लड़ना होगी। उन्होंने बुंदेलखंड की खनिज संपदा के दोहन, बेरोजगारी, पलायन आदि को रोकने के लिए बुंदेलखंड राज्य की जरूरत बताई, किंतु जब उनसे बीडा के माध्यम से किसानों की जमीनों को विरोध के बावजूद अधिग्रहीत किए जाने के विरोध में आवाज नहीं उठाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य बुंदेलखंड राज्य है।
राजा बुंदेला ने कहा कि भाजपा छोटे राज्यों की समर्थक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बुंदेलखंड राज्य 2027 तक आकार लेगा। इस दौरान कालू प्रताप बुंदेला, डॉ आश्रय सिंह, आरके सहारिया, शिवम चौहान, आर एन उपाध्याय, सुनील शर्मा, रामवीर सिंह, पवन द्वीप निषाद, रूद्र प्रताप सिंह, तेज़ भान सिंह, चन्द्र मोहन राय, कालूराम प्रजापति, डॉ नगेन्द्र आदि ने बुंदेलखंड राज्य के मुद्दे चर्चा की।