झांसी । JUHI crew depot की फैमिली सेमिनार में मुख्य क्रू नियंत्रक, 8 मुख्य लोको निरीक्षक एवं 22 कर्मचारी परिवार सहित एवं उनके बच्चे तथा 37 लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट ने भाग लिया।

इस दौरान कुंभ में कार्य करने वाले तीन लोको पायलट एवं उनकी पत्नियों तथा क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर जीतने वाली अन्य 12 महिलाओं को भी गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। आने वाले सभी बच्चों को भी गिफ्ट दिया गया। सभी लोको पायलट की पत्नियों को निम्न बिंदुओं पर काउंसलिंग किया गया।

1-रवि एवं रामकृष्ण के घर का एक वीडियो सभी लोगों को दिखाया गया एवं इससे प्रेरणा लेने हेतु काउंसलिंग किया गया।
2-घर पर तनाव रहित माहौल रखने एवं ड्यूटी पर जाते समय बिना तनाव के ड्यूटी पर भेजने हेतु काउंसलिंग किया गया।
3-ड्यूटी के दौरान दुर्घटना या SPAD की स्थिति में परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया।
4-फैमिली सेमिनार में उपस्थित सभी महिलाओं से सेमिनार के संबंध में लिखित रूप में फीडबैक लिया गया।
5-घर के छोटे-मोटे कार्यों को स्वयं करने एवं पतियों/पत्नियों को अच्छा पारिवारिक तथा सहयोगात्मक माहौल देने हेतु प्रेरित किया गया।