झांसी। इस्कॉन मंदिर में मंगलवार से भव्य झूलन उत्सव का शुभारंभ हुआ। श्री राधा गोविन्द जी को झूला में विराजमान कर भक्तों ने झूलाया और भक्तिरस में सराबोर हुए। मंदिर को सुन्दर फूलों से सजाया गया। यह उत्सव 9 अगस्त तक आयोजित होगा।
झूलन यात्रा का उल्लेख श्रीमद्भागवत, हरिवंश पुराण तथा गोस्वामी ग्रंथों में मिलता है। श्रावण मास की शीतल संध्या में जब वर्षा से प्रकृति हरी-भरी हो जाती है, तब सम्पूर्ण वृन्दावन में श्री श्री राधा-गोविंद जी के लिए सुंदर झूले सजाए जाते हैं। यह उत्सव भक्ति, स्नेह व सौंदर्य से परिपूर्ण होता है। झूलन यात्रा न केवल एक सांस्कृतिक परंपरा है, बल्कि यह प्रेममयी सेवा का पर्व है। यह पर्व विशेष रूप से सावन मास में मनाया जाता है।
झूलन उत्सव अवसर पर इस्कॉन झांसी के अध्यक्ष ब्रज भूमि दास जी, व्रज जन रंजन दास, प्रिय गोविंद दास, दामोदर बंधु दास, सुंदर मोहन दास, कन्हाई ठाकुर दास मौजूद रहे। आभार पीयूष रावत ने व्यक्त किया।