झांसी। अनपढ़ या कम पढ़ा-लिखा हो तो मान लिया जाए कि उसे जालसाज सुगमता से शिकार बना सकते हैं, किन्तु जब असिस्टेण्ट इंजीनियर ही जालसाज के बातों में फंस कर 1.35 लाख गंवा बैठे तो क्या कहा जाएगा। सरकार जालसाजों से सजग रहने व उनकी बातों के जाल में नहीं फंसने के लिए लगातार जागरुकता प्रचार करती है, किन्तु इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।
दरअसल, झांसी जिले के बबीना थानान्तर्गत तिलक नगर निवासी संतोष कुमार वर्मा बीएचईएल में असिस्टेंट इंजीनियर हंै और उनका खाता एसबीआई में है साथ ही क्रेडिट कार्ड भी संचालित करते हैं। संतोष के अनुसार 2 जून को अज्ञात युवक ने बैंक कर्मी बनकर उन्हें फोन किया। फोन पर उन्होंने क्रेडिट कार्ड सम्बधित कुछ जानकारियां समेत आधार कार्ड नम्बर बताते हुए विश्वास में ले लिया। बीमार होने कारण अधिक देर तक वह बात नहीं कर पा रहे थे, जिस कारण उन्होंने फ ोन बेटी को दे कर जानकारियां देने को कहा। बेटी से जानकारियां लेने के बाद उनके क्रेडिट कार्ड से तीन बार में 1 लाख 35 हजार रुपए निकाल लिए। जिसमें दो ट्रान्जेक्शन के मेसिज आये, लेकिन तीसरे नहीं आया। मैसिज आने के बाद जब पता किया तो धोखाधड़ी की हकीकत उजागर हुई। इस प्रकरण की शिकायत संतोष कुमार ने पुलिस में की है।