एक दर्जन से अधिक घायल
झांसी/दतिया मप्र। मध्य प्रदेश में रतनगढ़ की माता मन्दिर दर्शन करने जा रहे श्रृद्घालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली दतिया के पण्डोखर में समथर तिराहे पर अनियन्त्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्राली सवार चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गये।
दरअसल, जनपद के टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लिधौरा निवासी दर्जनों ग्रामीण महिला-पुरुष रात के समय ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर रतनगढ़ की माता मन्दिर दर्शन करने हेतु गांव से रवाना हुए। रात्रि में लगभग २ बजे श्रृद्घालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली का संतुलन दतिया मप्र के पण्डोखर में समथर तिराहा के पास बिगड़ गया। इसके कारण ट्रैक्टर-ट्राली अनियन्त्रित होकर पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस घटना में ट्राली सवार एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गयीं। घायलों को पण्डोखर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मेडिकल कालेज भेज दिया जबकि मृतकों के शवों को कब्जे मेें लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घायलों की सूची
ग्राम लिधौरा निवासी ५० वर्षीया इमरत देवी पत्नी किशोरीलाल, ५० वर्षीया सुमन देवी पत्नी पर्वत सिंह, ४७ क्रान्ती देवी पत्नी रामजीवन व ६१ वर्षीया राजकुमारी पत्नी भानू प्रताप यादव की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा लिधौरा निवासी १० वर्षीय अभी पुत्र भानू प्रताप, ३० वर्षीया गायत्री पत्नी राजेश, १५ वर्षीय विपिन पुत्र अलिलेश, ३५ वर्षीया शशि पत्नी अखिलेश, ३० वर्षीया प्रीति पत्नी भानू प्रताप, ५० वर्षीया राममूर्ति पुत्र चतुर्भुज, ६५ वर्षीया राजकुमारी पत्नी केसरदास, ४० वर्षीया पत्नी रघुवीर, ४० वर्षीया अंगूरी पत्नी देशराज, २५ वर्षीया आरती, ३५ वर्षीय विनीत, ६० वर्षीया कलावती, ११ वर्षीया प्रीति, १७ वर्षीय वृष, २२ वर्षीया दीक्षा, १६ वर्षीया प्रतिक्षा, ३० वर्षीया रागनी, ४० वर्षीया मिथला व १२ वर्षीया नैन्सी गम्भीर रूप से घायल हो गये।