जीएसटी स्लैब में बदलाव से हर तबके को मिलेगा लाभ : बेबी रानी मौर्य
22 से जनप्रतिनिधि व्यापारियों से मिलकर करेंगे संवाद
झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार की केबिनेट मंत्री/झांसी प्रभारी बेबी रानी मौर्य ने झांसी में भाजपा कार्यालय में मीडिया से रू-ब-रू होकर 22 सितंबर से लागू होने वाले जीएसटी के नए स्लैब के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे हर तबके को काफी राहत/लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि पार्टी के जनप्रतिनिधि 22 सितंबर से बाजारों में व्यापारियों से मिलकर संवाद करेंगे और उनसे जीएसटी के नये स्लैब से वस्तुएं देकर जनमानस को लाभान्वित कराने व स्वदेशी अपनाने को प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन में इस छूट का लाभ मिलने से जनमानस में प्रसन्नता है। जीएसटी स्लैब में बदलाव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से महंगाई में कमी आएगी। यह नई दरें जीएसटी की 22 सितंबर से लागू हो जाएंगी।
प्रदेश सरकार की केबिनेट मंत्री/झांसी प्रभारी बेबी रानी मौर्य ने कहा कि आम जनता की जीएसटी के पुराने स्लैब में बदलाव और नए स्लैब लागू होने से आमजनों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अमेरिका के टैरिफ से निपटने ओर आम जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य के लिए जीएसटी के स्लैब में बड़ा किया है। इससे जहां आम लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी वहीं अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में काफी मदद मिलेगी। जीएसटी की नई दरें नवरात्र के पहले दिन 22 सितंबर से शुरू होंगी।
उन्होंने बताया कि जीएसटी में अब मात्र दो स्लैब रखा गया है, पांच और अठारह जिसके परिणाम स्वरूप कृषि स्वास्थ्य सेवा, गृह निर्माण, रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली वस्तुएं खाद्य सामग्री, वाहन उद्योग, ओटो मोबाइल, बीमा समय कई अन्य क्षेत्रों में लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।
जब उनसे पूछा गया कि व्यापारी के स्टाक में जीएसटी की पुरानी दरों का माल भरा पड़ा है तो ऐसे में आम जन को कैसे नये स्लैब का लाभ मिलेगा? इसका उन्होंने गोलमोल उत्तर देकर टाल दिया। इस दौरान किसान को खाद नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कहीं समस्या है तो बताईए, खाद सभी को मिल रही है और पर्याप्त स्टॉक है।
वार्ता के दौरान पत्रकार पुष्पेन्द्र यादव ने मंत्री महोदया को पत्र सौंपते हुए विधायक बबीना द्वारा दी गई धमकी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इस मामले में जांच का आश्वासन दिया।
वार्ता के दौरान सदर विधायक पं रवि शर्मा, गरौठा विधायक जवाहर राजपूत, एमएलसी रामतीरथ सिंघल, एम एल सी रमा निरंजन, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार, मेयर बिहारी लाल आर्य, महानगर नगर मीडिया प्रभारी सौरभ मिश्रा, सहजेंद्र बघेल आदि उपस्थित रहे।