Oplus_16908288

झांसी। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी द्वारा थाना-सेक्टर 6 बहादुरगढ़ जिला झज्जर (हरियाणा) में पंजीकृत अपराध संख्या 0253/2025 अंतर्गत धारा 06 पास्को एक्ट व 333,70(2) बीएनएस में वांछित आरोपी को झांसी स्टेशन पर सर्च कर प्लेटफार्म नं. 05 से पकड़ लिया। आरोपी को हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया।

दरअसल, 20 सितंबर को प्रभारी निरीक्षक/रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई को थाना प्रबंधक आफिसर पी0एस0आई0/थाना सेक्टर-6, बहादुरगढ़, जिला झज्जर (हरियाणा) दीपक कुमार द्वारा सूचना दी कि उनके थाने में पंजीकृत अपराध सं0 0253/2025 अन्तर्गत धारा 06 The protection of children from sexual offence Act 2012 व 70(2) ,333 BNS Act 2023 के आरोपी संदीप कुमार उर्फ बाबू की लोकेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर आ रही है तथा उक्त आरोपी की लोकेशन व फोटो व्हाटसअप पर भेजें गये।

इस सूचना पर उक्त आरोपी की लोकेशन पिन को ऑन डियूटी दिवस अधिकारी उ0नि0 उमा यादव, स0उ0नि0 विजय बहादुर, स0उ0नि0 वी0डी0 सैनी व कान्स0 योगेन्द्र खरे को भेजकर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर सर्च करवाया गया, तो उक्त फोटो के अनुसार हुलिया का एक व्यक्ति वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 05 पर भोपाल एण्ड की तरफ बैन्च पर बैठा दिखा, जिसको व्हाटस्अप के माध्यम से प्राप्त हुयी फोटो से मिलान किया व उक्त व्यक्ति द्वारा भी उसकी ही फोटो होने की पुष्टि करने पर उक्त व्यक्ति को रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पर लाये।

पूछताछ करने पर उक्त आरोपी ने अपना नाम पता संदीप कुमार पुत्र लालता प्रसाद, निवासी स्थाई पता रहिया, जिला जालौन (उ0प्र0), हाल पता ग्राम कसार, बहादुरगढ़, जिला झज्जर (हरियाणा) बताया। उससे मो.नं. 8607694219 व एक टच स्क्रीन पुराना मोबाइल फोन, एक वाॅलेट पर्स पहचान संबंधी आईडी प्रूफ मिले।

प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट झांसी द्वारा उक्त आरोपी के मिल जाने की सूचना दीपक कुमार, थाना प्रबंधक अफसर पी0एस0आई0/थाना बहादुरगढ़, जिला झज्जर (हरियाणा) को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गयी। इस पर थाना प्रबंधक अफसर पी0एस0आई0/थाना सेक्टर-6, बहादुरगढ़, जिला झज्जर (हरियाणा) द्वारा उक्त व्यक्ति को सुरक्षित अपने पास रखने हेतु कहा गया एवं बताया कि उक्त आरोपित व्यक्ति की सुपुर्दगी लेने हेतु अपनी टीम भेज रहे है।

21 सितंबर को उ0नि0 सीमा थाना सेक्टर-6, बहादुरगढ़, जिला झज्जर (हरियाणा) हमराह एस0पी0ओ0 श्याम सिंह, कान्सटेबल तेजेन्द्र रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पर उपस्थित हुये तथा एक एफ0आई0आर0 फार्म अ0सं0 0253/2025 अन्तर्गत धारा 6 The protection of children from sexual offence 2012 व 70(2), 333 BNS 2023 बनाम संदीप कुमार उर्फ बाबू आदि प्रस्तुत किया तथा आरोपी संदीप कुमार उर्फ बाबू को सुपुर्द करने हेतु निवेदन किया।

पोस्ट पर उक्त दस्तावेजों की जाॅच कर, आई0डी0 प्राप्त कर उप निरीक्षक उमा यादव, रे0सु0ब0 पोस्ट वीजीएलजे द्वारा प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराकर आदेशानुसार सुपुर्दगीनामा तैयार कर आरोपी संदीप कुमार उर्फ बाबू को मय वाॅलेट पर्स व मोबाइल के उ0नि0 सीमा, थाना सेक्टर-6, बहादुरगढ़, मय स्टाफ को महिला कान्स0 आरती के समक्ष समय 12.30 बजे सुपुर्द किया गया।