Oplus_0

झांसी। आज तक के संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार अमित श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर पत्रकार जगत सहित सभी वर्गों के लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर बड़ागांव गेट बाहर मुक्तिधाम पर अंतिम विदाई दी गई।

वरिष्ठ पत्रकार अमित श्रीवास्तव का गुरुवार की दोपहर आकस्मिक निधन हो गया था । उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार की सुबह निज निवास छनियापुरा से चल कर बड़ागांव गेट बाहर मुक्ति धाम पहुंची। यहां उनका शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। इस दौरान आयोजित शोक सभा में उनकी सेवाओं को याद किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, वरिष्ठ पत्रकार शीतल तिवारी, झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, दैनिक समय जगत के संपादक रामसेवक अड़जरिया, लक्ष्मी नारायण शर्मा, दैनिक स्वदेश के संपादक महेश पटेरिया, दीपक चंदेल, अनंजय नेपाली, मोहन नेपाली, दीपक बट्टा, हरिकृष्ण चतुर्वेदी, मोहम्मद फारुख, भरत कुलश्रेष्ठ, विपिन साहू, भाजपा नेता सुधीर सिंह गौर, रविंद्र सिंह गौर, रिपु सूदन नामदेव, राजेश चौरसिया, वालेंद गुप्ता, प्रभात साहनी, कुंदन सोलंकी, ज्ञानेश्वर कुशवाह, धर्मेंद्र साहू, पवन झा, रानू, अख्तर खान, विजय कुशवाह, तारिक इकबाल शिबू, सूरज यादव, प्रदीप कुमार, नीरज साहू, आयुश साहू, मनीष श्रीवास्तव, ए एन आई से उमेश शर्मा, अमित रावत, प्रमोद गौतम, शशांक त्रिपाठी, बी के कुशवाहा, विनोद गौतम, कुलदीप अवस्थी, रवि शंकर सेठी, प्रशांत, अधिवक्ता वीरेंद्र यादव,  विकाश शर्मा, प्रवीण भार्गव, सहा सूचना अधिकारी अतुल दीक्षित, धीरज श्रीवास्तव, रोकी महाराज, मनोज वर्मा, एहसान अली, अधिवक्ता मंसूरी, वरिष्ठ पत्रकार शकील अली हासमी, अब्दुल सत्तार, सास्वत सिंह, धर्मेंद्र साहू, अमित सोनी, रामनरेश यादव, शहजाद, अश्वनी मिश्रा, इरशाद मंसूरी, रक्सा से अनिल श्रीवास, राहुल उपाध्याय, बृजेंद्र खरे, मनोज रेजा, प्रमेंद्र सिंह, मुकेश तिवारी, पार्षद धीरज रायकवार, पार्षद राहुल कुशवाहा, एसपी सिटी पुलिस बल सहित पत्रकार, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।