झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पर्यटन एवं होटल प्रबन्धन संस्थान में अध्ययनरत एम.बी.ए.(टूरिज्म) अन्तिम वर्ष के अधिकांश छात्र-छात्राओं ने विगत माह हुए कैम्पस प्लेसमेण्ट के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि अप्रैल व मई माह में हुए कैम्पस प्लेसमेण्ट हेतु पर्यटन क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों पर्यटन एवं होटल प्रबन्धन संस्थान में आई थी। इन कम्पनियों के द्वारा संस्थान में अध्ययनरत एम.बी.ए.(टूरिज्म) अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों को चनयोपरान्त ऑफर लैटर प्रदान किये गये। संस्थान के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील काबिया ने बताया कि कैम्पस प्लेसमेण्ट हेतु आयी पर्यटन क्षेत्र की कम्पनियों ने संस्थान में विभिन्न चयन प्रक्रियाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को चयन किया। उन्होंने बताया कि एम.बी.ए.(टूरिज्म) अन्तिम वर्ष की छात्रा शांभवी अग्निहोत्री को पांच कंपनियों से जॉब ऑफर प्राप्त हुए हैं जबकि स्वप्निल मथुरिया, विशाल कुमार गौर, प्रशांत शर्मा तथा हिमांशु अग्रवाल को तीन-तीन कम्पनियों से आफर लैटर प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि अभिषेक, राहुल, कुंदन, विक्रम, अनिल सहित कुछ अन्य छात्रों को भी ऑफर लैटर प्राप्त हो चुके हैं।
प्रो. काबिया ने बताया कि पूर्व के वर्षों की भांति संस्थान के छात्र-छात्राओं में कैम्पस प्लेसमेण्ट के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने अत्यंत उत्साह है। प्रो. काबिया ने इसका श्रेय छात्र-छात्राओं की मेहनत के अतिरिक्त संस्थान के योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों, पर्यटन उद्योग के विशेषज्ञों के व्याख्यानों तथा एडवैंचर कैम्प में छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता को दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पर्यटन एक तेजी से विकसित होता हुआ उद्योग है जिसमें निरन्तर विकास की सम्भवानाएं विद्यमान है। देश में लगभग चार करोड़ लोग टूर एण्ड टूरिज्म इंडस्ट्री के माध्यम से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष तौर पर आजीविका हासिल कर रहे हैं तथा निकट भविष्य में देश में इस क्षेत्र में लगभग एक करोड़ नये रोजगार का सृजन होने की उम्मीद है। डा. काबिया ने इन्टरमीडिएट व ग्रेजुएशन कर चुके छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे चुनौतीपूर्ण एवं बेहतर भविषय हेतु पर्यटन के पाठयक्रमों में प्रवेश लें।











