- महिला प्रधान सहित 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
झांसी। थाना सकरार में महिला प्रधान सहित 7 व्यक्तियों के खिलाफ सरकारी पैसों के गबन के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस प्रकरण में मनरेगा डिप्टी कमिश्नर राजकुमार लोधी ने मनरेगा, आवास, शौचालय सहित अन्य सरकारी योजनाओं में हुए लाखों रुपयों के गबन में लिप्त सकरार ग्राम की महिला प्रधान शशि यादव, रोजगार सेवक कमल सिंह सहित 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया और जांच के आदेश भी जारी किए हैं।
सूत्रों के अनुसार सरकार द्वारा जनता के हित में संचालित सरकारी योजनाएं, आवास, शौचालय निर्माण, मनरेगा संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं में कतिपय छोटे-बड़े कर्मचारियों के द्वारा लाखों का गबन किया जा रहा है और पात्र जनता परेशान है। ऐसा ही एक मामला झांसी जिले के अन्तर्गत आने वाले ब्लॉक बंगरा के थाना क्षेत्र सकरार का है जहां पात्रों की जगह अपने चाहने वालों को सरकारी आवास, शौचालय आवंटित कर फर्जी तरीके से रुपयों की निकासी की गई। इसके कारण वास्तविक पात्र व्यक्ति इन योजनाओ से वंचित रह गए। इसके साथ ही मनरेगा के तहत अपने मनचाहे व्यक्तियों के नरेगा जॉब कार्ड बनाकर लाखों रुपए का घोटाला किया गया जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा उ’चाधिकारियों से गई उक्त शिकायतों को संज्ञान में लेकर मनरेगा डिप्टी कमिश्नर राजकुमार लोधी ने गहनता से पड़ताल करवाई तो सरकारी योजनाओ में लाखों रुपयों की हीरा फेरी सामने आई।
डिप्टी कमिश्नर ने तुरंत कार्यवाही करते हुए थाना सकरार में जांच में दोषी पाए जाने पर महिला प्रधान शशि यादव, रोजगार सेवक कमल सिंह, विकास खण्ड अधिकारी रविशंकर पाण्डेय, कम्प्यूटर ऑपरेटर अखिलेश कुमार, संविदा कर्मचारी उपदेश कुमार राय एवं लेखा सहाय अभिषेक त्रिपाठी तत्कालीन सचिव सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ धारा 419, 420, 409 के अन्तर्गत मामला पंजीकृत कराया। सूत्रों का कहना है कि अन्य कई योजनाओ में हेरा फेरी की जांच की जा रही है।