झांसी/डबरा। चलती ट्रेनों में चोरी की वारदातें करने वाले एक व्यक्ति को आरपीएफ व जीआरपी ने डबरा स्टेशन के निकट से उड़ाए गए माल के साथ दबोच लिया।

दरअसल, आज सुबह ट्रेन नंबर 02174 श्रीधाम एक्सप्रेस से यात्रा कर रही 57 वर्षीय राज कुमारी गुप्ता निवासी पटेल नगर मंडीदीप जिला रायसेन द्वारा आरपीएफ कंट्रोल रूम झांसी को सूचना दी गई। सूचना में बताया गया कि उसके एक कान के टॉप्स, कान की चैन, मोबाइल व ₹2000 सहित बैग से छोटा पर्स चोरी हो गया है।  चोरी की सूचना पर डबरा आरपीएफ चौकी प्रभारी नंदलाल मीणा हमराह लखन लाल मीणा व जीआरपी चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह यादव , राजकुमार मिश्रा आ साहब सिंह गुर्जर के साथ बताए गए उक्त घटना स्थल डबरा के आसपास चोरों को घेरने की प्लानिंग की वही महिला के बताए हुए लोकेशन पर पुलिस गेट क्रमांक 394 ठाकुर बाबा मंदिर के पास बनी गुमठी पर पहुंचे तो वहां छिपा व्यक्ति पुलिस की वर्दी को देखकर भागने लगा तब घेराबंदी कर उक्त युवक को पकड़ कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मनीष शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा निवासी सन्यास आश्रम के पास जगदंबा कॉलोनी डबरा बताया। तलाशी लेने पर ट्रेन में की गई महिला की चोरी का सामान उक्त युवक के पास पाया गया। आरोपी ने बताया कि वह झांसी से ग्वालियर के लिए श्रीधाम एक्सप्रेस में  बैठकर आया था जैसे ही ट्रेन डबरा  पहुंंंची तो उतर गया और चोरी किए गए सामान को ठिकाने लगाने के लिए छिपा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना ग्वालियर में पेश किया गया।