झांसी। जिले के थाना पूंछ क्षेत्र में जहर से युवक की मौत हो गई। मृतक की मां और बहन ने प्रेमिका पर जहर खिलाने का आरोप लगाया है। दोनों के बीच करीब 3 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे, किंतु युवती के परिजन विरोध कर रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र के कनैछा गांव निवासी लगभग 27 वर्षीय पुष्पेंद्र (मृतक) अपने घर में मां व बहन का इकलौता सहारा था। उसका पिता काफी समय पहले उसे व परिवार को छोड़कर कहीं चला गया फिर नहीं लौटा। मृतक की बहन महिनी और मां ममता ने बताया कि पुष्पेंद्र की गांव की ही एक लड़की दोस्ती थी। दोनों में दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और उन्होंने शादी कर घर बसाने की तैयारी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि लड़की के परिवार वालों को इसके बारे में पता चल गया तो उन्होंने इस रिश्ते का विरोध किया। मां-बहन का ये भी आरोप है कि युवती के चाचा ने पुष्पेंद्र के साथ मारपीट भी की थी। आरोप है कि पुष्पेंद्र जब घर में अकेला था तभी रात के समय उसकी प्रेमिका घर आई और उसे जहर दे दिया। इससे उसकी हालत खराब हो गई. उसने फोन करके मां-बहन को इसकी जानकारी दी।
परिजन पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, किंतु हालत खराब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया, किंतु यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है।