झांसी। एनसीआरएमयू के तत्वावधान मेंं एसी लोको शेड में मंडल अध्यक्ष एचएस चौहान की अध्यक्षता में द्वार सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए मंडल सचिव आरएन यादव ने बताया कि एनसीआरएमयू की कथनी-करनी में अंतर नहीं है। पिछले दिनों एसी लोको शेड में सुपरवाईजर व टैक्नीशियन ने एकजुट होकर एनसीआरएमयू के झंडे तले जो आंदोलन किया उसके परिणाम स्वरूप सीएमई से वार्ता उपरांत यह तय हो गया कि अगले एक साल तक कोई नया लोको झांसी के एसी शेड में नहीं आयेगा। उन्होंने कहा कि सोसायटी और बैंक में अंतर होता है और जो लोग ये अंतर नहीं समझते वो ही एटीएम एवं कुछ अन्य अव्यवहारिक किस्म की बातें अपने संकल्प पत्र में कर रहे हैं जो कभी भी पूरी नहीं की जा सकतीं। आरपीएफ एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष अब्दुल सगीर ने कहा कि कुछ लोग एक फर्जी पत्र दिखा कर आरपीएफ एसोसिएशन के समर्थन का दावा कर रहे हैं, किन्तु एसोसिएशन लैम्प पैनल के साथ है। उन्होंने किसी किस्म के भ्रामक प्रचार के प्रभाव में नहीं आने की अपील की। सभा में एससी एसटी एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष सतपाल, मो0 शकील, नीरज उपाध्याय, मनोज जाट, पवन झारखडिय़ा, अशोक त्रिपाठी, डीके खरे, जसवंत, छोटे राजा, कमलेश, बीके दास, आनंद, अनिल रावत, संजीव, एबी खरे, एके मिश्र, मंगल दास, अरुण, महेंद्र, अरविंद शुक्ला, मनोहर इत्यादि उपस्थित रहे।