झांसी। पद्मभूषण मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट कार्यकारिणी द्वारा संस्थान मैदान में खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंगलवार को प्रातः 9 बजे मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने मेजर ध्यानचन्द की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि अजय कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेजर ध्यानचन्द ने विश्व पटल पर झांसी और भारत का नाम गौरवान्वित किया तथा हॉकी को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई। उन्होंने बच्चों से कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है और इसी माध्यम से वे भी अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन करें।

इसके बाद सिक्स-ए-साइड हॉकी प्रतियोगिता के अंतर्गत हुए मैचों में बालिका वर्ग में एलबीएम हॉकी अकादमी और महादेवी एकादश 1-1 से बराबरी पर रहीं। दूसरे मैच में महारानी लक्ष्मीबाई एकादश ने ध्यानचन्द स्टेडियम को 3-1 से पराजित किया। अंडर-16 बालक वर्ग में सुरजी एकादश ने शंकरलक्ष्मण एकादश को 5-4 से, के.डी. सिंह एकादश ने रविन्द्रपाल एकादश को 8-6 से तथा बलबीर एकादश ने एलबीएम अकादमी को 5-4 से हराया। इस अवसर पर सुबोध खाण्डेकर, मुन्नालाल कुशवाहा, संजय भारती, सतीश लाल, सुरेश भगौरिया, जावेद उल्ताफ, इकमत उल्ला सहित अनेक खिलाड़ी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में रेल कर्मचारियों की अंतरविभागीय स्व. कालीचरण फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में वर्कशॉप इलेवन ने जनरल एडमिन को 1-0 से पराजित किया। निर्णायक गोल सदानन्द ने किया। दूसरे मैच में स्टोर की टीम के अनुपस्थित रहने पर कमर्शियल टीम को वॉकओवर मिला। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार शर्मा ने तथा आभार रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।