बिजली विभाग के दफ्तर में 3 घंटे बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री
झांसी। झांसी में बिजली विभाग के तमाम दावों और वादों के बाद भी लोगों को बिजली नहीं मिल रही है। ऐसे में गुस्साए लोगों के साथ कांग्रेसी नेता बिजली दफ्तर पहुंच गए।उनके साथ पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य बिजली विभाग के कार्यालय शाम 6 बजे पहुंचे थे और रात 9: बजे तक यहीं बैठे रहे। विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता इं केपी खान ने काफी समझाने के बाद कांग्रेसी घर लौटे।
पहले समझिए पूरा मामला
दरअसल, झांसी के अधिकांश इलाकों में अघोषित बिजली कटौती हो रही है। ऐसे में लोग बेहाल हो रहे हैं। वहीं, बिजली विभाग के अफसर केवल आश्वासन ही दे पा रहे हैं। इसी से गुस्साए कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता के साथ मुख्य अभियंता के कार्यालय पहुंच गए। शाम 6बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक पूर्व मंत्री बिजली विभाग के कार्यालय में ही बैठे रहे।पूर्व मंत्री ने कहा कि जब तक स्मार्ट विद्युत मीटर का शासन आदेश नहीं दिखाओगे तब तक हम बैठे रहेंगे
पूर्व मंत्री ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अघोषित और बेतहाशा कटौती की जा रही है। के बीच जनता का हाल बेहाल है, छोटे बच्चे बेहाल हो रहे हैं
लेकिन सत्ताधारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा। साथ ही बिजली विभाग के अफसर AC कमरों में आराम कर रहे हैं। बोले आज जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक यहां से कहीं नहीं जाएंगे। वह बोले- घरों में बिजली नहीं आने से मच्छर काटते हैं। बोले-कागजों में 24 घंटे मिल रही बिजली।
पूर्व मंत्री ने कहा कि अफसर मनमाने ढंग से बिजली की व्यवस्था दे रहे हैं। उन्हें काम न करना पड़े इसलिए फॉल्ट की संभावना पर ही बिजली बंद कर दे रहे हैं वहीं, कागजों में लिख लेते हैं कि 24 घंटे बिजली दी जा रही है। कहा यहां 304 से ज़्यादा कर्मचारियों की जरूरत है लेकिन हैं 208। यही कारण है कि फॉल्ट आने पर उसे ठीक करने में घंटों लग जाते हैं।
मेला जल विहार समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा स्मार्ट मीटर को तत्काल लगाना बंद करें विद्युत विभाग के अधिकारी नहीं तो कांग्रेसियों और जनता बड़ा प्रदर्शन विद्युत समस्या जल में सरन नहीं की गई तो जनता के साथ सड़कों पर उतरेंगे विद्युत विभाग के रविंद्र कुमार इंद्रजीत सिंह सत्येंद्र पाठक मीनू आदि विद्युत विभाग के अधिकारी एवं सत्येंद्र पुरी, पवन गुप्ता, शैलेंद्र वर्मा, अखिलेश गुरुदेव, लोकेंद्र यादव, अजय जैन, अनिल रिछारिया, वीरेंद्र कुशवाहा, अमीर चंद, अजय वर्मा आदि सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे