झांसी। जबलपुर से नई दिल्ली जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस के एक कोच में यात्रा कर रही महिला यात्री के गले से मंगल सूत्र खींचने में विफल युवक महिला का पर्स लूट कर रफूचक्कर हो गया। इस घटना की सूचना बीना स्टेशन दी गयी। इसके कारण ट्रेन बीना स्टेशन पर लगभग पौन घण्टा खड़ी रही।
बताया गया है कि जबलपुर से चल कर नई दिल्ली जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस के एस- 4 कोच में 6 नंबर सीट पर एक महिला यात्रा कर रही थी। बीना से मंडी बामोरा के बीच व कराहल स्टेशन से ठीक पहले रात लगभग दो बजे घटित इस घटना के बारे में बताया गया है कि महिला अपने सिर के नीचे पर्स रखे थी। कोच की खिड़की के बाहर से बदमाश ने हाथ डाल कर पर्स खींच लिया और फिर महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र खींचने की कोशिश की, किन्तु महिला के शोर मचाने पर वह रात के अंधेरे में भाग गया। पर्स में मोबाइल पैसे और कार्ड और चाबियां थीं। बताया गया है कि जिस जगह घटना घटित हुई वहां धीमी हुई थी ट्रेन की रफ्तार। प्रत्यक्षदर्शी सवारियों के मुताबिक लुटेरा करीब 25 साल का युवक था। उसने काली शर्ट पहन रखी थी। घटना के बाद महिला की चीख सुनकर जागे यात्रियों ने चेन खींचकर गेट खोलकर देखा तो लुटेरा भागता हुआ दिखा। इसके बाद ट्रेन के बीना स्टेशन पर पहुंचने पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया। इस पर जीआरपी ने कोच में पहुंच कर घटना की तहरीर ले ली। इसके कारण बीना स्टेशन पर ट्रेन
45 मिनिट से अधिक खड़ी रही। यात्रियों ने झांसी स्टेशन पर इस घटना की जानकारी दी।