• कारखाने व कॉलोनी की जरूरतों को तुरंत मुहैया कराने के आदेश
    झांसी। भारतीय रेल का मूल मंत्र संरक्षा, सुरक्षा व समय पालनता सुनिश्चित करने एवं यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु झांसी मंडल निरंतर प्रयत्नशील है। इसी कड़ी में आज महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे राजीव चौधरी तथा प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता कुंदन कुमार द्वारा उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के प्रमुख अधिकारीगण एवं झांसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित सिथौली स्प्रिंग फैक्ट्री व एलपीजी प्लांट का निरीक्षण किया गया।
    स्प्रिंग कारखाना निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक द्वारा सर्वप्रथम क्वाइल स्प्रिंग का प्रोसेस चार्ट का जायजा लिया। तत्पश्चात कारखाने में होने वाली विभिन्न प्रक्रिया को बारीकी से देख। इसके अंतर्गत रॉ मैटेरियल एंड टेपरिंग, वार हीटिंग, क्वाइलिंग, क्वीपिंग, टेम्परिंग एन्ड ग्राइंडिंग, शॉट पीनिंग, क्वाइल क्रेक टेस्टिंग, फ ॉस्फेटिंग, प्राइमर पेन्टिंग, स्क्रेगिंग, लोड टेस्टिंग, ब्लैक पेन्टिंग एवं पैकिंग की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कारखाना स्थित एलपीजी प्लांट का निरीक्षण किया तथा प्रशासनिक ब्लॉक में पौधरोपण किया। उनके साथ मण्डल रेल प्रबंधक व प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनिअर सहित अन्य अधिकारियों ने भी पौधरोपण किया।
    ्रनिरीक्षण के बाद कारखाने के मीटिंग रूम में महाप्रबंधक द्वारा अधिकारियों की बैठक में कारखाने से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी। महाप्रबंधक ने निरीक्षण उपरान्त कारखाने व कॉलोनी से सम्बंधित आवश्यकताओं को तुरंत मुहैया कराने के आदेश दिये। निरीक्षण उपरान्त महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा हमें अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होना चाहिए, सदैव पहले से बेहतर की ओर बढ़ते रहना चाहिये, अपने फेलियर का विश्लेषण करें और उसको लगातार बेहतर करने के लिए समर्पित रहें।
    इसके बाद महाप्रबंधक द्वारा ग्वालियर स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया जिसमें कमसम फूड प्लजा, बुकिंग काउंटर, पैसेंजर वेटिंग हॉल, सर्कुलेटिंग क्षेत्र, आरक्षित व अनारक्षित खिड़की, यात्री विश्रामालय, विकलांग व अन्य यात्री प्रसाधन, कोच इंडिकेशन बोर्ड, कैटरिंग स्टाल आदि का निरीक्षण किया गया व साफ-सफ ाई के स्तर को और बेहतर करने हेतु निर्देश दिए तथा यात्रियों से रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के बाद महाप्रबन्धक द्वारा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों से स्टेशन के विकास को लेकर गहन चर्चा की गयी। इस दौरान स्टेशन रीडेवलोप्मेंट टीम द्वारा भी ग्वालियर स्टेशन के विकास से सम्बंधित एक प्रस्तुतीकरण महाप्रबंधक के समक्ष किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कारखाना प्रबंधक सिथौली श्री द्विवेदी सहित मुख्यालय व मंडल के अन्य वरिष्ठ अभियंता व अधिकारी एवं पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहे।