झांसी स्टेशन पर बिछड़े बच्चे को माता को सकुशल सौंपा

झांसी। 01 सितम्बर 2025 को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा टिकट जांच स्टाफ राजेन्द्र यादव (DYCTI), राजेन्द्र पाल (DYCTI) एवं शालिनी धुरिया (CCTC) को उनकी सजगता और संवेदनशीलता के लिए सम्मानित किया गया। उक्त टिकट स्टाफ द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर भटक रहे बच्चे को उसकी माता को सकुशल सौंपा गया था।

गौरतलब है कि, 25 जुलाई 2025 को वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर एक तीन वर्षीय बच्चा अपनी माता से बिछड़कर प्लेटफार्म पर अकेला भटक रहा था। ड्यूटी पर तैनात टिकट जांच स्टाफ राजेन्द्र सिंह (DYCTI) ने बच्चे को देखकर तुरंत अपनी अभिरक्षा में लिया और सुरक्षा की दृष्टि से हेड टीसी कार्यालय पहुँचाया। वहाँ बच्चे की देखभाल हेतु पानी व अल्पाहार उपलब्ध कराया गया। तत्पश्चात् परिजनों की खोज के लिए प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, पोर्च एवं सर्कुलेटिंग एरिया में व्यापक तलाश की गई तथा लगातार उद्घोषणाएँ भी कराई गईं।

कुछ समय बाद बच्चे की माता मोहिनी साहू हेड टीसी कार्यालय पहुँचीं, जिन्होंने बच्चे को पहचान कर अपना पुत्र बताया। औपचारिक कार्यवाही के उपरांत बच्चे को सुरक्षित उनकी माता को सौंप दिया गया। इस कार्यवाही में टिकट जांच स्टाफ राजेन्द्र यादव (HDTC), शालिनी धुरिया (CCTC) एवं राजेन्द्र सिंह (CCTC) उपस्थित रहे।
इस सराहनीय एवं मानवीय कार्य के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा पी पी शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन नन्दीश शुक्ल एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा भी उपस्थित रहे।