बायोमेट्रिक प्रणाली से पारदर्शिता होगी सुनिश्चित

झांसी। रेलवे बोर्ड द्वारा सभी जोनों को टीटीई लॉबी में टिकट चेकिंग स्टाफ का साइन ऑन एवं साइन ऑफ बायोमेट्रिक प्रणाली से करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन स्थित टीटीई लॉबी में बायोमेट्रिक प्रणाली द्वारा साइन ऑन एवं साइन ऑफ की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है।

झांसी मंडल में कुल 12 टीटीई लॉबी संचालित हैं। इनमें से पहली शुरुआत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर की गई है। अगले कुछ दिनों में ग्वालियर, मुरैना, भिंड, ललितपुर, टीकमगढ़, महाराजा छत्रसाल छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट धाम कर्वी एवं उरई स्टेशनों पर भी यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि बायोमेट्रिक प्रणाली के लागू होने से टिकट चेकिंग स्टाफ के कार्य में पारदर्शिता एवं दक्षता सुनिश्चित होगी तथा समयबद्धता बनाए रखने में भी सुविधा होगी।