झांसी। चिरगांव में घर से बकरियां लेकर खेत की ओर निकला ग्रामीण पर आकाशीय बिजली गिर गयी। इस घटना में चरवाहा व उसकी बकरी की मौत हो गयी।
चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बनेवा निवासी विजय राम पुत्र रामस्वरूप के घर में कई बकरियां है। विजयराम चारा खिलाने हेतु बकरियों को लेकर घर से खेत की ओर रवाना हुआ। इसके बाद घर नही लौटा। परिवार के लोग उसकी खोजबीन खेत पर पहुंचे तो खेत पर ग्रामीण व एक बकरी का शव पड़ा था। वहां का नजारा देख यह साफ हो गया कि बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण व बकरी की मौत हुई। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।