झांसी। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी गंगाराम के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम द्वारा जिले में अवैध कच्ची शराब की बिक्री व उत्पादन के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम मेंं आज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 अमित कुमार व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 प्रेम नारायण निरंजन ने अधीनस्थों के साथ थाना शाहजहांपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बझेरा स्टेट में शिरोबन सिंह राजपूत पुत्र द्वारका प्रसाद राजपूत की किराना की दुकान पर छापा मारा। इस कार्यवाही में दुकान में देशी शराब के 44 क्वार्टर एवं मध्य प्रदेश निर्मित हंटर ब्रांड की 37 अवैध बियर की केन बरामद की गयीं। टीम ने आरोपी को बंदी बना कर अवैध माल जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के अंतर्गत थाना शाहजहांपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया।