झांसी। पानकुंवर देवी की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय मल्लखम्भ प्रतियोगिता के समापन अवसर पर द न्यू एरा पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय भागवत आचार्य राधे प्रिय भक्तिदास (गुरू दीदी) वृंदावन धाम एवं कार्यक्रम अध्यक्ष अरिंदम घोष ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरूस्कार प्रदान किये। अण्डर – 14 बालक वर्ग में अमर कुमार प्रथम, अनुज यादव द्वितीय, ओम साहू व कृष्णा तिवारी को संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ए/14 बालक वर्ग में कृष्ण कुमार त्रिपाठी प्रथम, गोलू रायकवार द्वितीय तथा देव सोनकर व गुरूदत्त रिछारिया संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग अण्डर-14 में मुस्कान सिंह कुशवाहा प्रथम, हर्षिता वर्मा द्वितीय, कशिश कुशवाहा तृतीय, ए/14 बालिका वर्ग में दीपशिखा कुशवाहा प्रथम, गुनगुन श्रीवास द्वितीय तथा सोनिया कुशवाहा तृतीय रहीं। जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया। समापन समारोह में आयोजक/एम्’योर मल्लखम्भ एसो0 सचिव रवि प्रकाश परिहार, बृजेश द्विवेदी, नगेन्द्र वर्मा, जैनुल रजा आब्दी, उमेश द्विवेदी, हेमंत झा, प्रिंयकेश राय, प्रमोद पटेल, अंचल सरावगी, ऋतु प्रजापति की उपस्थिति में संचालन अनिल पटेल ने किया।