झांसी। उमरे के झांसी क्षेत्र से ईसीसी सोसायटी के लिये 19 डेलीगेट चुने जाने हैं जिनमें एक सीट एससी/एसटी और एक सीट महिला प्रत्याशी के लिये आरक्षित होती है जबकि 17 सीटें अन्य सामान्य प्रत्याशियों के लिये आरक्षित होती हैं। सोसायटी के चुनाव के लिये लैम्प पैनल के अलावा उगता सूरज, गुलाब का फूल एवं मु_ी बाली चक्र के निशान वाले पैनल भी मैदान में हैं। इस चुनाव में स्थिति यह रही कि लैम्प के अतिरिक्त किसी भी पैनल ने महिला सीट पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत नहीं की। अत: महिला सीट के लिये एक मात्र प्रत्याशी लैम्प पैनल की अनीता साहनी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। एनसीआरएमयू के मंडल मंत्री आरएन यादव ने साहनी की जीत को झूठ व फ रेब पर सत्य की पहली जीत बताया। मीडिया प्रभारी पवन झारखडिय़ा ने इसे 100 प्रतिशत महिलाओं का एनसीआरएमयू के लैम्प पैनल पर 100 प्रतिशत भरोसा बताया।