ग्वालियर। 03 सितंबर को कांस्टेबल कन्हैयालाल मीणा रेलवे सुरक्षा बल ग्वालियर पोस्ट 08.00 से 16.00 बजे तक झांसी एंड प्लेटफार्म 01 ग्वालियर स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात थे। गाड़ी संख्या 12138 पंजाब मेल के झांसी एंड प्लेटफार्म नंबर 1 से रवाना होने के दौरान एक महिला यात्री चलती गाड़ी में उतरने की कोशिश में प्लेटफार्म पर गिर गई। उसे बचाने के प्रयास में दूसरा यात्री भी प्लेटफार्म और गाड़ी के बीच गिर गया। यह देख कर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल कन्हैयालाल मीणा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों यात्रियों को सुरक्षित रूप से खींचकर उनकी जान बचाई। कांस्टेबल कन्हैयालाल मीणा द्वारा उक्त कार्य के दौरान अपनी बहादुरी और सतर्कता का परिचय दिया गया।