Oplus_16908288

झांसी। रे.सु.ब. पोस्ट वीजीएलजे द्वारा एक आरोपी को चोरी के 03 एसईजे 04 छेद वाली, चेयर प्लेट व 10 एसईजे 09 छेद वाली चेयर प्लेट तथा 6 विभिन्न लंबाई के रेलवे लाइन के टुकड़े बरामद कर लिए। चोरित रेलवे संपत्ति का वजन 675 kg व अनुमानित कीमत ₹20,250 है। चोरों से घटनाक्रम में प्रयुक्त मारुति ईको UP 93 BJ 6193 को भी बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ पोस्ट पर धारा 3 RP(UP)Act पंजीकृत कया गया ।

22 सितंबर को रे.सु.ब. पोस्ट वीजीएलजे द्वारा आपराधिक सुरागरसी पतारसी के दौरान RRI केबिन व ए केबिन के मध्य स्थित यूनिट नंबर 21 गैंग रेस्ट रूम, टूलबॉक्स ,वरिष्ठ खंड अभियंता (दक्षिण) रेल पथ डिपो झांसी के द्वितीय गेट के पास एक व्यक्ति को मारुति ईको नंबर UP 93 BJ 6193 के साथ पकड़ा। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें छिपा कर रखी इंजीनियरिंग विभाग के रेलवे लाइन में लगने वाली 03 एसईजे चार छेद वाली चेयर प्लेट कुल वजन 135 किलोग्राम अनुमानित कीमत 4050/- रुपए व 10 एसईजे 9 छेद वाली चेयर प्लेट कुल वजन 400 किलोग्राम अनुमानित कीमत 12000/- रुपए तथा 6 रेल लाइन के विभिन्न लंबाई के टुकड़े कीमत लगभग 4200/- बरामदा चोरित रेलवे संपत्ति कुल वजन 650 किलोग्राम अनुमानित कीमत 20250/- को बरामद कर लिया।

पकड़े गए आरोपी का नाम शाहिद कुरैशी पुत्र मुख्तार खान बताया गया है। उसके विरुद्ध रे.सु.ब. पोस्ट वीजीएलजे पर धारा 3 RP(UP) Act, 147 Rly Act पंजीकृत करते हुए जाँच में लिया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम

रे.सु.ब. पोस्ट वीजीएलजे – उ.नि. जितेन्द्र सिंह यादव, आ. विक्रम सिंह यादव, नरपाल सिंह, दशरथ।