• विविध स्थानों से चुराए पांच दुपहिया वाहन बरामद
    झांसी। जीआरपी ने स्टेशन परिसर से वाहन चुराने की फिराक में बैठे दो युवकों को दबोच कर उनकी निशानदेही पर विविध जनपदों से चुराए पांच दुपहिया वाहन बरामद कर लिए।
    जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह हमराह वरिष्ठ उप निरीक्षक विनय साहू, उप निरीक्षक पीएल प्रजापति, हेडकांस्टेबिल अनिल सिंह, राजीव मिश्रा, चरण सिंह, धीरेन्द्र सिंह, कांस्टेबिल हरेन्द्र भदौरिया, नगेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के साथ रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान न्यायालय के निकट स्थित जलपान कैण्टीन के निकट संदिग्ध अवस्था में बैठे दो युवकों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से मोटरसाइकिलों की मास्टर चाबी मिली। पूछताछ मेें पकड़े गए युवकों ने अपने नाम क्रमश: राजेश तिवारी पुत्र अशोक तिवारी निवासी हाउसिंग बुड कालोनी दतिया मप्र एवं जगन्नाथ उर्फ राजा सिंह पुत्र राघवेन्द्र सिंह निवासी कटरा रेलवे क्रासिंग के पास बांदा बताया। जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि वह रेलवे स्टेशन परिसरों, बस स्टैण्ड, विवाह घरों आदि स्थलों से मास्टर चाबी की मदद से दुपहिया वाहन चोरी कर बेचते हैं। स्टेशन परिसर में वह शिकार की तलाश में बैठे थे।
    पकड़े गए दोनों युवकों की निशानदेही पर जीआरपी टीम ने एक स्थान पर छिपा कर रखी चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद कर लीं। पूछताछ में पता चला कि बरामद में से तीन मोटरसाइकिलों के चोरी के मुकदमे जीआरपी थाना झांसी, महोबा व हमीरपुर में पंजीकृत हैं। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार चोरों ने बताया कि वह अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए बाइकों को चोरी करते हैं। चोरी की बाइकें वह महज 8 से 10 हजार रुपए में बेच देते हैं। पकड़े गये चोरों के खिलाफ थाना जीआरपी में सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जीआरपी द्वारा पता लगाया जा रहा है कि बाकी दो वाहन कहां से उड़ाए गए हैं।