• मण्डी में गंदगी फैलाने वाले व्यापारियों को करना होगी सफाई
    झांसी। आयुक्त सभागार में बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत निर्मित विशिष्ट मण्डी भोजला-भरारी में निर्मित दुकानों/गोदामों के आवंटन हेतु प्रक्रिया एवं शर्तों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव ने बताया कि नवीन गल्ला मण्डी भोजला भरारी में गल्ला मण्डी के साथ ही सब्जी व फल मण्डी को स्थानान्तरित किया जाना है, अत: भोजला मण्डी में सब्जी व फल मण्डी के निर्माण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जाए। आवंटन पश्चात अवशेष दुकानों का नीलामी के आधार पर आवंटन करने, नवीन गल्ला मण्डी भोजला में सुरक्षा के इंतजाम के साथ ही व्यापारियों के सुगम व्यापार हेतु बैंकों की शाखायें खोलने, मण्डी स्थल पर सफाई व्यवस्था हेतु पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती के निर्देश। उन्होंने दुकान आवंटन में पूर्ण पारदर्शिता से नियम व शर्तों का पालन करने को कहा।
    बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि सब्जी व फ ल मण्डी हेतु अभी नवीन मण्डी भोजला में दुकानें नहीं हैं, जो दुकानें हंै वह गल्ला व्यापारियों के लिए आरक्षित हैं। अत: सब्जी व फल मण्डी के व्यापारियों को दुकानें उपलब्ध कराने हेतु दुकान निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए ताकि दुकानों का निर्माण कराया जा सके। तदोपरांत ही उन्हे शिफ्ट किया जाए। उन्होने कहा कि गल्ला मण्डी के शिफ्टिंग के साथ ही गल्ला व्यापारी पुरानी मण्डी परिसर की दुकान/गोदाम, फ ड़/खुला स्थान का कब्जा अविलम्ब मण्डी समिति को हस्तान्तरित करना होगा। आवंटन आवंटन विनियमावली-2016 के अनुरुप नीलामी पद्वति से उच्चतम प्रीमियम के आधार पर ही अवशेष अ श्रेणी की 5 दुकानों का किया जाएगा।
    जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि सुरक्षा के लिए मण्डी में पुलिस चौकी का विस्तार किया जाएगा, आरक्षियों की संख्या बढ़ायी जाएगी। इसके साथ ही स्थल पर बैंक शाखाओं को खोले जाने हेतु भी निर्देश दिया जा चुका हैं। मण्डलायुक्त ने तालपुरा स्थित सब्जी व फल मण्डी में व्यापक गंदगी पर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल सफाई आदि कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मण्डी क्षेत्र से निकलना मुश्किल होता है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सचिव मण्डी राजेश कुमार वर्मा को सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्र ही मण्डी स्थल का भ्रमण किया जाएगा, उन्होंने कहा कि जो व्यापारी गंदगी फैलाये उसे ही सफ ाई करनी होगी। उन्होने नवीन मण्डी स्थल पर कम्पोस्ट खाद बनाये जाने हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। नवीन मण्डी भोजला में मण्डलायुक्त ने लगभग 5000 पौधों का रोपण कराने के निर्देश डीडी मण्डी (प्रशासन) त्रिभुवन विश्वकर्मा को दिये। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण की तैयारी अतिशीघ्र पूर्ण कर ली जाए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी गुलाबचन्द्र राम सहित मण्डी के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।