• एक जुलाई से यूनीफ ॉर्म, जूते-मोजे, अवशेष पाठ्य पुस्तक वितरण के दिए निर्देश
    झांसी। ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात एक जुलाई से प्रारंभ हो रहे शैक्षिक सत्र में शिक्षकों को कर्तव्यों का पाठ पढ़ाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने शिक्षा भवन के यूआरसी परिसर में बबीना ब्लाक के समस्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि एक जुलाई से ही ब’चों को यूनिफ ॉर्म, जूते-मोजे एवं अवशेष पाठ्य पुस्तकों का वितरण शुरू कर दिया जाए। सभी विद्यालयों में साफ -सफ ाई तथा एमडीए संचालन की व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने आगाह किया कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया जाएगा इसलिए सभी प्रधानाध्यापक विद्यालयों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लें लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
    इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक जुलाई से शासन की मंशा के अनुरूप सभी योजनाओं पर अमल प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए बताया कि शासन द्वारा वर्तमान शैक्षिक सत्र में ब’चों को वितरित की जाने वाली यूनिफॉर्म हेतु धनराशि में वृद्धि की गई है। 300 रुपए प्रति छात्र की दर से प्रत्येक छात्र को दो सेट यूनिफॉर्म वितरित की जाएगी। धनराशि स्कूलों के खातों में भेजी जा रही है। सभी प्रधानाध्यापक 1 जुलाई से ही यूनिफॉर्म का वितरण प्रारंभ कर दें। यूनिफॉर्म की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए क्योंकि निरीक्षण में गुणवत्ता निम्न स्तर की पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी। इसी प्रकार ब’चों के जूते-मोजे का वितरण भी 1 जुलाई से ही शुरू कर दिया जाए। कई विषयों की पाठ्य पुस्तकें ग्रीष्मावकाश के पूर्व ही वितरित हो चुकी हैं। अवशेष पुस्तकें भी आ गई हैं और उनका वितरण भी स्कूल खुलते ही प्रारंभ कर दिया जाए। बीएसए ने कहा कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में सघन निरीक्षण किया जाएगा। विभिन्न ऐप के द्वारा विद्यालयों की हकीकत खंगाली जाएगी। इसलिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं। कहीं भी कोई खामी पाई जाती है तो जिम्मेदार के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी।
    बीएसए ने ब’चों की शैक्षिक गुणवत्ता और शत प्रतिशत नामांकन पर विशेष जोर देते हुए स्कूलों में पठन-पाठन शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार ही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना मान्यता के कोई भी विद्यालय संचालित नहीं होना चाहिए। ऐसे स्कूलों को चिन्हित करने के लिए सह समन्वयकों का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में स्टाफ की फोटो एवं उनके नाम का एक बैनर अवश्य बनवाया जाए तथा विद्यालय समय में उसे विद्यालय के बाहर अवश्य लगाया जाए। इसी प्रकार अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले परिषदीय विद्यालयों में विद्यालय का नाम एवं अन्य सूचनाएं विद्यालय की दीवारों पर अंग्रेजी में भी लिखवाने के निर्देश दिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जो शिक्षक विद्यालयों में अ’छा कार्य कर रहे हैं वह सोशल मीडिया पर भी अपने कार्य को साझा करें ताकि अन्य अध्यापक उनका अनुसरण कर सकें। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बबीना ब्रह्म नारायण श्रीवास्तव ने कहा कि सभी शिक्षक ब’चों की शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। हमारे स्कूलों में योग्य शिक्षकों की कमी नहीं है। हम प्राइवेट स्कूलों को भी पछाड़ सकते हैं। संचालन एबीआरसी डॉ अचल सिंह ने किया।
    बैठक में बबीना ब्लाक के सह समन्वयक दीपिका वाष्र्णेय एनितिन चौरसिया के साथ सौरभ शर्मा, केके तिवारी, संजीव तिवारी, मस्त राम यादव, प्रहलाद यादव, बृज बिहारी झा, राजीव वर्मा, सुनील खरे, जगदीश तिवारी, आरफ ा बेगम, शरीफु द्दीन, ममता सेंगर, कीर्ति सक्सेना, वंदना दुबे, रचना गुप्ता, सारिका गुप्ता, अलका गुप्ता, किरन वर्मा, इंदु चौबे, दिनेश विद्रोही, केशव कुमार, सुधा चौबे, नीता सिंह, रचना श्रीवास्तव, मनीष गोस्वामी, नीति प्रधान, मीरा श्रीवास्तव, लीला देवी, नूरजहाँ, सोनिया बख्शी, रविकांत तिवारी, इंदु चौबे, वन्दना यादव, चन्द्र मोहन श्रीवास्तव, पवन कुमार, महेंद्र सेनवार, मनोज कुमार, राकेश सेन, अशोक कुमार सहित अनेक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
    वहीं नगर क्षेत्र के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक भी यूआरसी परिसर में आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडी बेसिक गंगा सिंह राजपूत ने कहा कि शिक्षक पूर्ण मनोयोग से अपना कार्य करें। बीएसए हरिवंश कुमार ने भी बैठक को संबोधित किया। इस मौके पर नगर शिक्षा अधिकारी कपूर सिंह परिहार, एबीआरसी धमेंद्र चौधरी, वीनू चतुर्वेदी सहित अनेक प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।