Oplus_16908288

कानपुर से बहन के पास बेतूल जा रहा था, झांसी में दोनों पैर कटकर अलग हुए

झांसी। कानपुर से बेतूल की यात्रा कर रहा 27 वर्षीय युवक कानपुर -झांसी रेल लाइन पर मुस्तरा के पास अचानक ट्रेन से गिर कर मौत का शिकार हो गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं सपा नेता प्रदीप सिंह चौहान का इकलौता बेटा ट्रेन में सवार होकर अपनी बहन के पास बेतूल जा रहा था। इस हादसे में उसके दोनों पैर कटकर अलग हो गए। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

मृतक का नाम अंशुमान सिंह (27) पुत्र प्रदीप सिंह चौहान निवासी अयाना गांव औरैया गुरुवार को अपनी बहन मोना के पास बेतूल जा रहा था। गुरुवार को वह घर से कानपुर पहुंचा और वहां शाम को ट्रेन में सवार हो गया। झांसी से पहले मुस्तरा रेलवे स्टेशन के पास वह ट्रेन से अचानक गिर गया। उसके पैर पैर कटकर अलग हो गए और उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया- ट्रेन से गिरकर अंशुमान के दोनों पैर कट गए थे। देर रात सवा बजे मालगाड़ी के ड्राइवर ने उसे पड़ा देखा तो कंट्रोल रूम में सूचना दी। रेलवे कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके पास जनरल बोगी का टिकट भी मिला है। देर रात करीब डेढ़ बजे पुलिस ने उसी के फोन से घरवालों को सूचना दी। तब वे सुबह झांसी पहुंचे।

अंशुमान की मौत के बाद घर में मातम छाया है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। दो बहनों मोना और मन्नू की शादी हो चुकी है। अंशुमान के पिता प्रदीप सिंह चौहान और मां पुष्पा देवी जिला पंचायत सदस्य रह चुकी है। प्रदीप समाजवादी पार्टी के बड़े नेता है। वह विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके है। अंशुमान के दादा भारत सिंह चौहान पूर्व मंत्री थे।