Oplus_16908288

मानसिक बीमारी से जूझ रही महिला ने की आत्महत्या

झांसी। जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में मानसिक बीमारी से जूझ रही एक महिला ने अपने ही घर में गले में फंदा कस कर जीवन लीला समाप्त कर ली और उसके तीन मासूम विलखते रह गये।

यह दुखद घटना मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी मऊ शिवगंज मोहल्ले की है। यहां 32 वर्षीय रिंकी आर्य पत्नी राजू आर्य काफी समय से मानसिक बीमारी से पीड़ित थी। लम्बे समय से बीमारी से जूझने से रिंकी तनाव में रहती थी। परिजनों ने काफी इलाज भी कराया, लेकिन उसकी स्थिति में खास सुधार नहीं हुआ।

मंगलवार को दोपहर के समय उसका पति राजू किसी काम से बाजार गया हुआ था। दोनों बेटियां स्कूल में थीं, जबकि रिंकी घर पर अपने छोटे बेटे के साथ थी। इसी दौरान रिंकी ने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। जब घर के लोगों ने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला तो पड़ोसी एकत्र हो गए। दरवाजा तोड़कर देखा गया तो रिंकी का शव पंखे से लटका हुआ था।

सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका की मां ने बताया कि रिंकी एक दिन पहले ही मायके से लौटी थी। किसी को अंदेशा तक नहीं था कि वह ऐसा खौफनाक कदम उठा लेगी। रिंकी के दो बेटियां और एक बेटा मां को पुकार रही हैं, लेकिन मां अब हमेशा के लिए खामोश हो गई है। इस घटना से परिवार ही नहीं क्षेत्र में शोक की लहर है।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि घटना के पीछे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।