Oplus_16908288

झांसी। बागेश्वरधाम के पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा सनातन हिन्दू जोड़ो द्वितीय पद यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है। एक व्यक्ति द्वारा इस पद यात्रा का सोशल मीडिया पर विरोध करते हुए धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के विरोध में राष्ट्र भक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के साथ पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के शिष्य मंडल ने कलेक्टरेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और कार्यवाही की मांग की है।

बुधवार को राष्ट्रभक्त संगठन के तत्वावधान में अध्यक्ष अंचल के नेतृत्व में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के शिष्य मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया। ज्ञापन देते हुए उन्होंने बताया कि सनातन हिन्दू जोड़ो पद यात्रा बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निकाली जा रही है। मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर से होते हुए झांसी, दतिया, ग्वालियर आदि जिलों से गुजर कर मथुरा जाएगी। जिसको लेकर एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र भाषाओं का प्रयोग कर यात्रा का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से उस व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान बंटी समाधियां सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।