झांसी । सदर विधायक रवि शर्मा ने झांसी विधानसभा क्षेत्र में राजनैतिक एवं प्रशासनिक कार्यों के निर्वहन हेतु पूर्व में उनके द्वारा जिन प्रतिनिधियों को अधिकृत किया गया था, उन्हें 10 जुलाई 2025 से तत्काल प्रभाव से उनके दायित्वों से मुक्त कर दिया है।
सदर विधायक ने बताया कि अब समस्त राजनैतिक तथा प्रशासनिक कार्यों का संचालन समाधान कार्यालय, झोकन बाग, जेल चौराहा, झांसी से ही किया जाएगा।उन्होंने इस आशय का पत्र जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रेषित करते हुए कहा है कि “कृपया उक्त विषय को अपने संज्ञान में लेकर आवश्यकतानुसार सम्बन्धित विभागों / कार्यालयों को सूचित करने का कष्ट करें।”
सदर विधायक रवि शर्मा द्वारा आज अचानक लिए गए निर्णय की राजनैतिक गलियारों में ही नहीं आम ओ ख़ास में जबरदस्त चर्चा है। इस निर्णय के पीछे कतिपय प्रतिनिधियों की वह गतिविधियां हैं जिनसे विधायक की छवि को धक्का लग रहा था।