मतदाता पुनरीक्षण अभियान के लिए भाजपा की बबीना विधानसभा क्षेत्र की हुई कार्यशाला

झांसी। भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में मतदाता गहन पुनरीक्षण के लिए बबीना विधानसभा क्षेत्र की कार्यशाला का आयोजन पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा उदयन पालीवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में वक्ताओं ने मतदाता गहन पुनरीक्षण के लिए सभी कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर जुट जाने का आव्हान किया।

दीनदयाल सभागार में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पालीवाल ने कहा कि 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम होना है। इसमें बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता से गणना पत्र भरवाएंगे। इसको भरवाते समय प्रत्येक व्यक्ति को अति सावधानी की आवश्यकता है। इससे उनके मत का अधिकार सुरक्षित रहे।

बबीना विधानसभा के विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि आने वाला समय हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है, पुनरीक्षण के माध्यम से हमें पूर्ण शुद्ध पारदर्शी एवं प्रभावशाली मतदाता सूची प्राप्त होने वाली है, जिसके माध्यम से आने वाले समय में लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी और आप सभी का मत देने का अधिकार पूर्ण स्थाई हो जाएगा।

अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण के माध्यम से हम अपने मत को इस सूची में जोड़े रखें, जिसके लिए हमें अति सजगता की आवश्यकता है क्योंकि जो गाइड लाइन भारत सरकार हमें उसके अनुसार गणना पत्रक भरते समय अपने दस्तावेज प्रदान करने हैं। यह ध्यान रखना है की ज्यादा से ज्यादा मतदाता इस सूची में जुड़े रहे क्योंकि प्रत्येक मतदाता ही लोकतंत्र के निर्माण में सहायक होता है।

विशिष्ठ अतिथि एमएलसी डॉ बाबूलाल तिवारी, एमएलसी रमा निरंजन, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जमुना प्रसाद कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम रहे। संचालन पूर्व मंत्री विनोद नायक एवं आभार अखिलेश गुप्ता ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, संतोष सोनी, संजीव श्रृंगीऋषि, जगदीश कुशवाहा, जगत राजपूत, नंदकिशोर भीलवारे, हनी साहू, विकास कुशवाहा, चेतन ओझा, भूपेन्द्र रायकवार, उमाशंकर राजपूत, बिरजू कुशवाहा, धीरज अग्रवाल, राजेश पाल, रवि राजपूत कसौधन, धर्मेंद्र अहिरवार, रुपेश नायक, अमित सिंह जादौन, मुकुल द्विवेदी, दीपक त्रिपाठी, मीनू राजावत, अभिषेक जैन, हरिकृष्णा कुशवाहा, गायत्री समेले आदि उपस्थित रहे।