झांसी। कोयले से भरी मालगाड़ी का एक वैगन कल रात लगभग ११.३० बजे ललितपुर के पावर जनरेशन प्लाण्ट में वैगन ट्रिपलर पर लाइन से उतर गया। इस वैगन को उठा कर बिना किसी फिटनिस प्रमाण पत्र के मालगाड़ी में जोड़ कर रवाना कर दिया गया। इसे संरक्षा से खिलवाड़ माना जा रहा है।
दरअसल, कल रात कोयले से भरी मालगाड़ी ललितपुर के पावर जनरेशन प्लाण्ट में पहुंची। जब कोयला खाली किया जा रहा था तभी ट्रिपलर नम्बर दो पर एक वैगन डिरेल हो गयी। इस वैगन को प्लाण्ट में अपने संसाधनों से उठा कर मालगाड़ी में जोड़ दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त हुई वैगन के बारे में रेल प्रशासन को जानकारी नहीं दी गयी और बिना फिटनिस के वैगन को रवाना कर दिया गया। जानकारों का कहना है कि इस प्रकार की लापरवाही संरक्षा से खिलबाड़ है।