झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक धनेंद्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक शशी भूषण मिश्रा, महिला आरक्षी रूमा को गश्त केदौरान प्लेटफ ॉर्म नंबर 2/3 पर 15 वर्षीय लड़की व 16 वर्षीय लड़का संदिग्ध अवस्था में मिला। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम व पता क्रमश: कीर्ति राव निवासी शिव नगर गोंडा रोड बहराइच उत्तर प्रदेश व अभिषेक कुमार निवासी जंगलहरपुर लोनिया टोला गोरखपुर उत्तर प्रदेश बताया। उनका कहना था कि दोनों आपस में मित्र हैं और अपने-अपने घर से बिना बताए चोरी-छिपे मिलकर सिकंदराबाद घूमने जा रहे थे। इसके चलते दोनों झांसी रेलवे स्टेशन पहुंच गए। दोनों को पकड़ कर आरपीएफ पोस्ट पर लाकर प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन के सदस्यों की सुपुर्दगी में दे दिया।