• चार माह से था फरार
    झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह स्टाफ कांस्टेबिल लोकेंद्र सिंह, बीसी अनुरागी व डीएस मीना द्वारा करारी रेलवे स्टेशन यार्ड से तेल चोरी के मामले में 4 महीने से वांछित चल रहे आरोपी नीरज कुशवाहा पुत्र रज्जु निवासी करारी थाना सीपरी बाजार को मय चोरित रेलवे संपत्ति के गिरफ्तार किया। आरोपी को धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट से सम्बद्ध किया कर संबंधित कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार झांसी भेजा गया।
    गौरतलब है कि करारी रेलवे स्टेशन से रामपाल गुर्जर को मय चोरित रेलवे सम्पत्ति के साथ गिरफ्तार किया गया था जबकि उसके साथी पांच ज्ञात व दो अज्ञात को वांछित करार दिया गया था। आरपीएफ की दौराने धरपकड़ वांछित रानू परिहार पुत्र घनाराम निवासी लकारा, कप्तान सिंह व रंजीत गुर्जर को चोरित रेलवे सम्पत्ति के साथ गिरफ्तार किया गया था। जांच के क्रम में 6 अप्रैल 19 को अमित अहिरवार पुत्र परमानन्द निवासी ग्राम प्रीतमपुर- अम्बाबाय थाना सीपरी बाजार (रिसीवर) चोरित रेलवे सम्पत्ति समेत गिरफ्तार किया गया। उसने स्वीकार किया कि उक्त मामले में वांछित आरोपी धीरेन्द्र परिहार से उक्त माल खरीदा था जो कि उसके अवैध कब्जे में था। इसी क्रम में 2 महीने पहले धीरू परिहार लकारा को भी गिरफ्तार किया गया था। आज आरपीएफ के हत्थे तेल चोरी प्रकरण में वांछित अंतिम आरोपी नीरज कुशवाहा के चढ़ गया।