- एनसीआरईएस ने किया विरोध प्रदर्शन, दोनों आरोपी निलम्बित
झांसी। मण्डल रेेल प्रबन्धक कार्यालय के कार्मिक विभाग में आज उस समय हंगामा हो गया जब पीएनएम सेक्शन में सरकारी दस्तावेज नहीं देेने पर वहां तैनात चीफ ओएस बीपी सिंह के साथ एसी लोको शेड के टेक्निशियन राजेन्द्र अवस्थी व डिप्टी सीटीआई कामेन्द्र तिवारी द्वारा गालीगलौज कर हाथापाई कर दी। इस घटना के विरोध में नार्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्पलाइज संघ ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक व सीनियर डीपीओ द्वारा जांच कर दोनों आरोपियों को दोषी पाए जाने पर निलम्बित कर दिया और एसएफ-५ जारी करने के आदेश दे दिए।
बताया गया है कि मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के कार्मिक विभाग में पीएनएम सेक्शन मेें चीफ ओएस बीपी सिंह परिहार अपना काम कर रहे थे। इसी दौरान सायं लगभग साढे चार बजे एनसीआरकेएमएस के पदाधिकारी एसी लोको शेड के टेक्निशियन राजेन्द्र अवस्थी व डिप्टी सीटीआई कामेन्द्र तिवारी पहुंचे। उन्होंने ओएस से सरकारी गोपनीय दस्तावेज की मांग की। परिहार द्वारा बिना अधिकारी की अनुमति के वांछित दस्तावेज देेने से इंकार कर दिया। इस पर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। परिहार का आरोप है कि दोनों ने उसके साथ गाली-गलौज की और मना करने पर धक्का मुक्की करने लगे। शोर व हाथापाई देख कर आसपड़ोस की टेबिलों पर मौजूद कर्मचारी एवं सीनियर डीपीओ वहां पहुंच गए। इस पर दोनों आरोपी वहां से भाग निकले।
इस घटना की जानकारी लगने पर नार्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्पलाइज संघ के नेता डीआरएम कार्यालय पहुंच गए और उन्होंने परिहार के समर्थन में नारेबाजी करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए अपर मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक से मिल कर पूरी घटना की जानकारी दी और कार्यवाही की मांग की। इस पर उन्होंने सीनियर डीपीओ को तलब कर दिया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने घटना की जानकारी कर अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की। जानकारी करने पर पता चला कि इसके पूर्व भी उक्त कर्मचारी इस तरह की घटनाएं कारित कर चुके हैं। मामले की गम्भीरता को देखते हुए अपर मण्डल रेल प्रबन्धक ने दोनों आरोपियों को निलम्बित कर दिया और एसएफ-५ जारी करने के आदेश दे दिए। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही हो जाने पर मामला शांत हो गया।