• डीजल की रेक का था इंतजार, चोरी की रेल सम्पत्ति व पांच केन, पाइप बरामद
    झांसी। करारी स्टेशन के निकट तेल डिपो में डीजल व पेट्रोल से भरी रेक से तेल चोरी करने आये गिरोह के तीन सदस्य आरपीएफ के हत्थे चढ़ गया। इस बार रेक के नहीं आने पर गिरोह वहां पड़ी रेल सम्पत्ति ही चोरी कर ले जा रहा था। आरपीएफ ने आरोपियों से चोरी की रेलवे सम्पत्ति 2 नग फि श प्लेट व 30 पैन्ड्राल क्लिप के अलावा पॉंच अदद खाली केनों व पाइप बरामद कर लिए।
    आरपीएफ मण्डल सुरक्षा आयुक्त उमाकान्त तिवारी के निर्देशन व स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह प्रधान आरक्षी बीएल यादव, आरक्षी अरूण सिंह राठौड, बीसी अनुरागी, लोकेन्द्र सिंह, डीएस मीणा द्वारा करारी रेलवे स्टेशन एरिया में दौराने गश्त गत रात करीबन 21 बजे पीण्डब्ल्यूआई स्टोर के पास तीन व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में घेराबंदी कर दबोच लिया जबकि उनके पांच साथी भाग निकलने में सफल रहे। पकड़े गए व्यक्तियों के पास चोरी की रेलवे सम्पत्ति 2 नग फि श प्लेट व 30 पैन्ड्राल क्लिप के अलावा पॉंच अदद खाली केनों व पाइप बरामद कर लिए। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम क्रमश: गोविंद सिंह राजपूत पुत्र रामप्रसाद राजपूत, राजाबाबू पाल पुत्र शिवचरण पाल, राकेश राय उर्फ भैंड़ा पुत्र धनीराम सभी निवासी ग्राम करारी थाना सीपरी बाजार जिला झांसी बताया।
    उन्होंने बताया कि वह डीजल चोरी कर ले जाने के लिए करारी स्टेशन पर आने वाली डीजल से भरी रेकों का इंतजार कर रहे थे, किन्तु रेक नहीं आने पर उन्होंने रेल सम्पत्ति की चोरी की और ले जा रहे थे। गौरतलब है कि इसके पूर्व में भी रेक से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को आरपीएफ दबोच चुकी है। इसके बाद भी करारी व अम्बावाय के अपराधी प्रवृत्ति के लोग डीजल चोरी के अवैध धन्धें में लिप्त हैं जो मौका देख कर रात में लाइन पर खड़ी रेकों से डीजल चोरी कर लेते हैं। आरपीएफ ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट में पंजीकृत कर 5 व्यक्तियों को वांछित करार किया गया। उक्त मामले की जॉच जारी है।