झांसी। भारतीय रेलवे मजदूर संघ के केंद्रीय संगठन मंत्री डीके चक्रवर्ती दादा व उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री आईपीएस चौहान, आर के शर्मा अध्यक्ष परिचालन शाखा झांसी, सौरभ दैवलिया, अंकित श्रीवास्तव, रंजना शर्मा, अनीता वर्मा, मुकेश तिवारी, केके मिश्रा, अरूण श्रीवास्तव, जीएसके अवस्थी, सुनील अग्रवाल, संजीव कुमार निरंजन आदि नेताओं ने संयुक्त रूप से झांसी, ओरछा, बरूआसागर, निबाड़ी में तूफानी दौरा रहा। इस दौरान नेताओं ने ट्रैक मेंटेनर, लॉबी, स्टेशन मास्टर ऑफिस, कंट्रोल आफिस एवं विभिन्न विभागों के ऑफिस में जाकर संगठन की विचारधारा से रेल कर्मियों को अवगत कराया। उन्होंने दोनों मान्यता प्राप्त संगठनों के द्वारा कराये गये नुकसान की जानकारी दी। इस मौके पर दोनों संगठनों के सुपरवाइजर पदाधिकारियों से शोषित कर्मचारी ने यूएमआरकेएस के प्रति विश्वास जताया। बताया गया कि ट्रैकमेंटेनर की सबसे बड़ी समस्या एलडीसी ओपिन टू आल पर दोनों संगठनों अबतक किनारे करते आयें हैं क्योंकि यदि इस समस्या को यदि एनएफआईआर/एआईआरएफ उठाते हैं तो उनके सहयोगी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी जो मुख्य चंदा के स्त्रोत हैं वो ही नाराज हो जायेंगे। यूएमआरकेएस ने उक्त समस्या को प्रथम स्थान पर रखने का वादा किया और मान्यता मिलते हैं सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी कि ट्रैकमेंटेनर कि इस समस्या से जल्द मुक्ति मिले। एनपीएस को ओपीएस में बदलवाना यूएमआरकेएस की प्राथमिकता रहेगी, वेतन से चंदा कटोती का विरोधी रहेगा। अंत में आरके शर्मा व अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव आभार व्यक्त किया।