– स्नेही इम्पलाइज एसोसिएशन के वार्षिकोत्सव पर “इम्पलाइज दर्पण” पत्रिका विमोचित

– सेवा निवृत्त सम्मानित, मेधावी व खेलकूद में विजेता पुरस्कृत 

झांसी। पं. दीनदयाल सभागार में स्नेही इम्पलाइज एसोसिएशन झांसी का वार्षिकोत्सव मनाया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ० बाबूलाल तिवारी सदस्य विधान परिषद झॉसी इलाहाबाद खण्ड निवार्चन क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि संजय साहू IAAS नई दिल्ली, डॉ० मुरलीधर राम क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, शैली गुप्ता अपर आयुक्त नगर निगम झांसी, इं० वीरन साहू, सहायक अभियंता (सं०नि०) सिंचाई विभाग झाँसी द्वारा मां कर्मा देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

समारोह में “इम्पलाइज दर्पण” पत्रिका का विमोचन किया गया। इस पत्रिका में साहू समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों की जानकारी व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां संकलित की गई हैं।

प्रारंभ में समाज के विद्यालयों में शिक्षारत बालिकाओं द्वारा माँ कर्मा की वंदना प्रस्तुत की गई। वर्ष 2023 की परीक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा मंच से सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता समान्य ज्ञान, रंगोली मेहदी आदि प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। सामान्य ज्ञान के प्राथमिक वर्ग में समर्थ साहू, जूनियर वर्ग में स्पर्श साहू, दौड के प्राथमिक वर्ग में अर्नब साहू, जूनियर वर्ग में रियांस साहू प्रथम रहे। बालिका दौड़ में जूनियर वर्ग में मिष्टी साहू, सीनियर वर्ग में सौम्या साहू प्रथम रहीं।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के बच्चों द्वारा अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। मंच पर गीत, लोकगीत, गायन आदि के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिन्हें अतिथियों द्वारा मंच से सम्मानित किया । मुख्य अतिथि डॉ०बाबूलाल तिवारी द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर समाज, देश के विकास में सहयोग पर बल दिया गया। अन्य अतिथियों द्वारा समाज के प्रत्येक बच्चे की अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलान की जिम्मेदारी को मुख्य कर्तव्य समझकर समाज व देश को आगे बढ़ाने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समाज राजनीतिक चेतना बढ़ाए जाने पर ही हम अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकेंगे, समाज के विनय से ही देश का विकास संभव है।

कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रा निकाला गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार के साथ साथ सात सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर संस्था महामंत्री गोविन्द दास साहू द्वारा संस्था की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। अध्यक्ष डॉ एल०सी०साहू द्वारा अपने आध्यक्षीय उद्‌बोधन में समाज में राजनैतिक चेतना बढ़ाये जाने पर ही समाज व देश के विकास की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। कार्यक्रम का संचालन गुरु प्रसाद साहू द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में अन्य गणमान्य समाज सेवियों के साथ-साथ सर्व श्री कामता प्रसाद साहू, गुन्नालाल साहू, डॉ० आर० सी० बिलगइ‌यां, जगदीश साहू, नाथूलाल साहू, बनमाली साहू, राजकुमार साहू, ई० अरविन्द साहू, रामदास साहू, राकेश साहू, वीरेन्द्र गुप्ता, दिनेश साहू, बालस्वरूप साहू, अमित साहू, पार्षद प्रियंका साहू, आनन्द साहू, सचिन साहू, महेश बगटया आदि उपस्थित रहे।