झांसी। डडियापुरा गल्ला मंडी रोड निवासी गौरेलाल साहू की शुक्रवार को मौत हो जाने के बाद अर्थी को उसकी चार बेटियों ने कंधा तो दिया ही साथ ही श्मशान में विधि-विधान के साथ मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार की रस्म निभा कर उन बेटों को संदेश दिया जो माता पिता को प्रताड़ित कर उन्हें उनके हाल पर तड़पता छोड़ जाते हैं।

इस पर संगीता साहू ने बताया कि उनका भाई पिता को प्रताड़ित करता था। इसलिए चारों बहनें ही पिता की देखभाल करती थीं। जब पिता का निधन हुआ तो सभी बहनों ने तय किया कि भाई को शव को हाथ भी नहीं लगाने देंगे और सबने मिलकर अंतिम संस्कार की रस्म को निभाया। उन्होंने भाई व भाभी को शव के पास फटकने नहीं दिया। यह घटनाक्रम ने ऐसे पुत्रों को सबक है जो माता पिता की देखभाल नहीं करते।