• कनेक्शन कटने पर मीटर उखाडऩे गया था
    झांसी। जनपद के थाना सीपरी बाजार के रायगंज में विद्युत का संयोजन विच्छेदन के लिए मीटर उखाडऩे गये अवर अभियन्ता व कर्मचारियों पर मकान के कब्जाधारी किरायेदार ने मारपीट कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।
    दरअसल, विद्युत उपकेन्द्र सीपरी बाजार में अवर अभियंता परमेश्वर गोराई रायगंज में अबरार खान के मकान से स्थायी विद्युत संयोजन कटने पर मीटर उखाडऩे के लिए संविदा कर्मचारी आनन्द, सुदामा, हेमन्त व किशन के साथ पहुंचा। जब वह मकान में लगा बिजली का मीटर उखाड़ रहा था तभी मकान में कब्जा किए कथित किरायेदार अनंत विजय सिंह परमार ने मीटर उखाडऩे का विरोध करते हुए कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की। इसका विरोध करने पर आरोपी ने अवर अभियंता को धक्का देकर शर्ट फाड़ दी व लात घूसों से मार कर नाली में गिरा कर धुना। कर्मचारियों ने जब जेई को बचाने की कोशिश की तो भी वह नहीं माना। किसी तरह जेई व कर्मचारी वहां से बच कर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी।
    पुलिस ने घायल जेई को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और हमलावर अनन्त विजय सिंह के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज का दिया। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी के स्थान पर उसके भाई को पकड़ लायी। पकड़े युवक को देख कर पीडि़त जेई ने बताया कि यह तो हमलावर का छोटा भाई है, उसने भूल सुधार करते हुए बताया कि आरोपी के नाम में गलती हुई। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जेई के ब्यान के आधार पर नाम में बढोत्तरी की जायेगी, किन्तु सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा।