• अडडे से 1.47 लाख रुपया, कई दो पहिया वाहन बरामद
    झांसी। जनपद के थाना रक्सा क्षेत्र में मौजा पाली पहाडी में एक स्कूल के पीछे मडीला सरकार के पास खेत के कमरे में लम्बे समय से जुआ का अडडा चल रहा था, पुलिस ने छापा मार कर अड्डे का भण्डाफोड़ करते हुए मौके से 16 जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस कार्यवाही में मौके से 1.47 लाख रुपए के अलावा 2 स्कूटी व 8 मोटरसाइकिलें एवं कई मोबाइल फोन मिले।
    मुखबिर की सूचना पर संग्राम सिंह क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक रक्सा रुप कृष्ण त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौजा पाली पहाडी में स्कूल के पीछे मडीला सरकार के पास भूरे के खेत पर बने कमरे की घेराबंदी कर दबिश मारी। इस कार्यवाही में कमरे में हारजीत की बाजी लगा रहे 16 जुआरी पकड़े गए। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम क्रमश: अजय कुशवाहा पुत्र बालकिशन निवासी हाइवे होटल के पीछे थाना सीपरी बाजार, मो. इरफान पुत्र मो.कासिम निवासी शान्ति भवन मण्डी रोड थाना कोतवाली, अकबर पुत्र अल्लादीन निवासी उन्नाव गेट अन्दर थाना कोतवाली, साबिर पुत्र नूर मो. निवासी उन्नाव गेट अन्दर थाना कोतवाली, फारूख पुत्र सलीम निवासी भाण्डेरी गेट अन्दर थाना कोतवाली, रहीश उर्फ पप्पू पुत्र अला मुहम्मद निवासी ताज कम्पाउण्ड थाना सीपरी बाजार, जब्बार पुत्र अल्लादीन निवासी निवासी भाण्डेरी गेट बाहर थाना कोतवाली, सिराज पुत्र निजाम निवासी शिवाजी नगर थाना कोतवाली, ताहिर उर्फ भूरा पुत्र गुलाब हुसैन निवासी निवासी मसीहा गंज थाना सीपरी बाजार, मु तार पुत्र कल्ले निवासी भाण्डेरी गेट अन्दर थाना कोतवाली, प्रमोद साहू पुत्र ओमप्रकाश साहू निवासी आजादगंज थाना सीपरी बाजार, गब्बर पुत्र गामा निवासी ताज कम्पाउण्ड थाना सीपरी बाजार, अनवर पुत्र बाबू निवासी इतवारीगंज थाना सीपरी बाजार, साबिर पुत्र अब्दुल करीम निवासी ताज क पाउण्ड थाना सीपरी बाजार, जुबराइल पुत्र अजीज निवासी भाण्डेरी गेट बाहर थाना कोतवाली, संजू पुत्र श्रीलाल निवासी ग्राम पाली पहाडी थाना रक्सा बताए। अडडे में जुआरियों की जामातलाशी से 26640 रुपया व मालफड ताश पत्ता व 90500 रुपया, 2 स्कूटी व 8 मोटरसाइकिलें, कई मोबाइल फोन मिले। सूत्रों की मानें तो यह अडडा लम्बे समय से चल रहा था, किन्तु आज पकड़ा ही गया।